बरेलीःजिले की पुलिस को ऑपरेशन पाताल में एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने थाना भोजीपुरा क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी में एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को अवैध शस्त्र रखने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.
बरेलीः पुलिस का 'ऑपरेशन पाताल', अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार - बरेली पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
जिले में अवैध शस्त्रों की रोकथाम और उनसे होने वाले क्राइम को रोकने के लिए एसएसपी ने 'ऑपरेशन पाताल' चलाया था. रविवार को इस ऑपरेशन के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोजीपुरा थाने के पीपलसाना चौधरी का रहने वाला अरविंद कुमार पुत्र लाट बाबू श्रीवास्तव अवैध असलहा लगाए घूम रहा है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अरविंद कुमार की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने अभियुक्त अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.