मथुराः थाना सदर बाजार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने युवती के साथ छेड़खानी कर उसके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने के बाद युवती के परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - युवती से छेड़छाड़
मथुरा में छेड़छाड़ कर युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेशानुसार, महिला संबंधी अपराधों में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना सदर बाजार पर 21 अप्रैल 2021 एक मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें पीड़िता ने बताया गया कि आदिल हुसैन नामक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.