बुलंदशहर:पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू पंडित सपा और बसपा पार्टी से डिबाई विधायक रह चुके हैं. पिछले दिनों फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
बुलंदशहर पुलिस ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पूर्व विधायक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. फेसबुक पेज पर भी उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.