उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर: पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाला गिरफ्तार - up news

बुलंदशहर पुलिस ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पूर्व विधायक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.

etv bharat

By

Published : Feb 1, 2019, 4:29 PM IST

बुलंदशहर:पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू पंडित सपा और बसपा पार्टी से डिबाई विधायक रह चुके हैं. पिछले दिनों फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.


बुलंदशहर पुलिस ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पूर्व विधायक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. फेसबुक पेज पर भी उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.


कोतवाली सिटी पुलिस ने इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी कुछ माह पूर्व ही बस्ती की जेल से छूटकर आया था. वह गुलावठी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का विवाद से पहले भी नाता रहा है.


बुलंदशहर में शिकारपुर रोड पर पूर्व विधायक का आवास है, जहां उन्हें पहले से सुरक्षा मुहैया करा दी गई थी. बता दें कि मायावती और सपा से बगावत के बाद क्रास वोटिंग जैसे मामलों से गुड्डू पंडित चर्चा में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details