प्रतापगढ़: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी-लालगंज मार्ग पर रविवार की सुबह एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर एक नीलगाय जा रही थी, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप घायल से हो गया. घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में कोरोना कहर, श्मशान घाट पर एकसाथ जले 7 शव
यह है पूरा मामला
प्रतापगढ़ लालगंज थाना क्षेत्र में एक कोयले से भरी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, इस दौरान बनारस की तरफ से आ रही दूसरी ट्रक नीलगाय को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. ट्रक चालक गोण्डा से कौशांबी माल लादने जा रहा था. जो लालगंज थाना अंतर्गत साहबगंज गांव के पास सुबह हादसे का शिकार हो गया.