उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा : भगवान को गर्मी से बचाने के लिए एसी, कूलर और पंखों से सजे बाजार - ac, cooler and fan for god

कान्हा नगरी के बाजार इन दिनों भगवान को गर्मी से राहत देने वाले सामानों से सज गए हैं. बाजारों में एसी, कूलर, पंखों के साथ-साथ छतरी, मच्छरदानी आदि सामान मिल रहे हैं.

कान्हा नगरी के बाजार इन दिनों भगवान को गर्मी से राहत देने वाले सामानों से सज गए हैं.

By

Published : May 16, 2019, 6:10 AM IST

मथुरा: भीषण गर्मी से इंसानों का तो बुरा हाल है ही, भगवान भी परेशान हैं. कई मंदिरों में एसी, कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है. मथुरा के बाजार एसी, कूलर और पंखे के साथ-साथ छतरी, मच्छरदानी आदि से सज गए हैं और ये सारे सामान भगवान के लिए हैं. जी हां! कान्हा की नगरी मथुरा में इन दिनों भगवान को गर्मी से राहत दिलाने वाले सामानों का बाजार सज गया है और श्रद्धालु इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. मंदिरों के साथ-साथ लोग अपने घरों में विराजमान भगवान के लिए भी एसी, कूलर और पंखे की व्यवस्था कर रहे हैं.

कान्हा नगरी के बाजार इन दिनों भगवान को गर्मी से राहत देने वाले सामानों से सज गए हैं.

भगवान ठाकुर जी के लिए हर बार किया जाता है ऐसा
उत्तर भारत में गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भगवान ठाकुर जी को इस भीषण गर्मी की तपिश से बचाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी मथुरा के बाजारों में छतरी, मच्छरदानी, पंखा, कूलर, एसी बिक रहे हैं. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के बीच इनकी मांग खूब देखी जा रही है.

भक्तों की डिमांड पर मंगाए गए हैं सामान
दुकानदारों की मानें तो लोगों की डिमांड के अनुसार इस बार गर्मी के मौसम में कई तरह के आकर्षक सामान भगवान ठाकुर जी के लिए मंगवाए गए हैं. जिसमें कूलर, पंखा, एसी, छतरी, मच्छरदानी जैसे सामान शामिल हैं.

ऐसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं
भगवान को गर्मी न लगे इसलिए देश के कई मंदिरों में भगवान के लिए एसी, कूलर और पंखे लगवाए गए हैं. साथ ही साथ उनके कपड़े भी गर्मी को देखते हुए तैयार किए गए हैं. इतना ही नहीं गर्मी की तपिश से बचाने के लिए उन्हें चंदन का लेप भी लगाया जाता है. इसके अलावा उन्हें सत्तू और शीतल फलों का भोग लगाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details