हरदोई: जिला प्रशासन एक तरफ चुनावी तैयारियों को प्रबल बनाए जाने की होड़ में लगा हुआ है लेकिन अभी तक पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया ही नहीं पूरी हो सकी है. जिले के जिम्मेदार चुनाव के लिए मतदान स्थलों का चयन तो कर चुके हैं लेकिन इनमें भी अभी तक अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन नहीं हो सका है. तो मतदान अधिकारियों को 10 दिनों में किस प्रकार चयनित किया जएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
हरदोई: अभी तक नहीं हुई पीठासीन व मतदान अधिकारियों की नियुक्ति - जिला प्रशासन
जिला प्रशासन एक तरफ चुनावी तैयारियों को प्रबल बनाए जाने की होड़ में लगा हुआ है लेकिन अभी तक पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया ही नहीं पूरी हो सकी है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन आयोग हरदोई यूँ तो चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास करने में लगा हुआ है लेकिन खुद की चुनावी तैयारियों में पिछड़ते नज़र आ रहे हैं. अभी तक जिले में जिन 3431 पीठासीन अधिकारियों को चयनित किया जाना था उनका चयन नहीं किया जा सका है. वहीं जिन 10293 मतदान अधिकारियों की नियुक्ति हो जानी चाहिये थी वो भी अधूरी है या यूं कहें कि अभी तक उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू ही नहीं कि जा सकी है. ऐसे में आगामी चुनाव को सफल बनाने का दावा कर रहे जिम्मेदार किस प्रकार की कार्यशैली को लेकर इस बार सामने आएंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
हालांकि आगामी चुनाव को निर्विवाद और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करने का काम निर्वाचन विभाग ने जरूर कर दिया है. लेकिन पीठासीन व मतदान अधिकारियों की चयन प्रक्रिया की शुरुआत न होना हरदोई जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही जरूर साबित हो रही है. वहीं जब इनका चयन ही नहीं हुआ है तो इनके प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों की चकरच करना ही व्यर्थ है. ऐसे में कब इनका चयन होगा व कब प्रशिक्षण कार्य शुरू होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. हालांकि जिम्मेदार आगामी दस दिनों में इस कार्य को पूरा करने का दावा जरूर कर रहे हैं.