लखनऊ:आप पार्टी ने सरकार से सवाल किया है कि ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ने वाले व्यक्ति के परिवार ने ऑक्सीजन की कमी बताई, तो सरकार ने उस पर मुकदमा किस आधार पर दर्ज करा दिया है?
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में बदला का मौसम मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश
बदहाली का सच छिपाने की कोशिश कर रही है सरकार
गुरुवार को जारी बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि सीएम और उनकी सरकार न जाने कौन से नशे में फैसले लेती है. अगर यह सत्ता का नशा है, तो फिर मुख्यमंत्री को यह समझना होगा कि उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी कीमत चुकानी होगी. पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने की जगह कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री जनता को मुकदमों का भय दिखाकर यूपी की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का सच छिपाने की कोशिश कर रही है.