प्रयागराज: इलाहाबाद लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी महामंडलेश्वर भवानी माई ने शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया. किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता के बीच मैं भविष्य की बात नहीं करूंगी, बल्कि उनका वर्तमान सुधारने का काम करूंगी. जब तक वर्तमान नहीं सुधरेगा, तब तक भविष्य में कोई बदलाव नहीं होगा.
आप प्रत्याशी किन्नर महामंडलेश्वर भवानी माई ने किया नामांकन. जनता को मिले हर सुविधा
भवानी माई ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां सिर्फ और सिर्फ भविष्य की बात करती हैं. मैं इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में रहने वाली जनता की सेवा वर्तमान में ही करुंगी, कोई वादा भविष्य के लिए नहीं होगा. देश के नौजवानों को रोजगार मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था समेत हर सुविधा सभी को मिले, इसी मुद्दे के साथ आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाएगी.
जनता मुझे लाई है
भवानी माई ने कहा कि जिस तरह जनता ने मुझे कुम्भ में प्यार दिया है. उन्हीं के आशीर्वाद से मैं उनके लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आई हूं. निश्चित रूप से कुंभ से ज्यादा प्यार देकर जनता मुझे देश के संसद में भेजने का काम करेगी.