मिर्जापुर: सियासत में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कभी कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है. अब आप कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए जोर लगाएंगे.
शनिवार को मिर्जापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के जिला संयोजक के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी को पूरा समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम लोगों ने साफ छवि के ललितेश पति त्रिपाठी को समर्थन करने का फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी को धन्यवाद दिया है.