उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी का किया समर्थन - मिर्जापुर न्यूज

दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति हो, मगर मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी की स्थानीय इकाई ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर दिया है. इतना ही नहीं बाकायदे कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पत्रकार वार्ता कर इसकी घोषणा भी कर दी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे .

आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 20, 2019, 3:18 PM IST

मिर्जापुर: सियासत में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कभी कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है. अब आप कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए जोर लगाएंगे.

आप ने ललितेश पति त्रिपाठी को बताया ईमानदार प्रत्याशी.

शनिवार को मिर्जापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के जिला संयोजक के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी को पूरा समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम लोगों ने साफ छवि के ललितेश पति त्रिपाठी को समर्थन करने का फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी को धन्यवाद दिया है.

ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से मुझे समर्थन मिल रहा है. उनकी पूरी इकाई मेरे साथ है. उनके आने से मुझे बहुत बल मिलेगा. सभी समाज के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. आज उनके यहां आने पर हम उनका स्वागत करते हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि शीर्ष नेताओं से आदेश मिलने के बाद यह तय किया गया कि जो ईमानदार छवि के हो उनका समर्थन कर सकते हैं. यहां पर 3 प्रत्याशी हैं तीनों में ईमानदार प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी हैं, इसलिए हम लोग इनका समर्थन कर रहे हैं और उनके साथ रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details