उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जश्न का नहीं, चिताओं पर चुनाव कराने वालों को धिक्कारने का वक्त : संजय सिंह - आम आदमी पार्टी

बंगाल विधानसभा के चुनाव नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति करने वालों को बंगाल की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

By

Published : May 2, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ:बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये वक्त जश्न मनाने का नहीं, बल्कि चिताओं पर चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग और रैलियां करके कोरोना फैलाने वाले प्रधानमंत्री को धिक्कारने का है. संयज सिंह ने कहा कि इस गुनाह के लिए पीएम मोदी देश से माफी मांगें.

'बंगाल की जनता ने दिया सटीक जवाब'
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब दीदी ने मोदी और उनकी टीम को हराकर बता दिया है कि आने वाले वक्त में सत्ता से उनकी विदाई पक्की है. 'दीदी ओ दीदी' जैसा स्तरहीन संबोधन करने वाली भाजपा को बंगाल की जनता ने सटीक जवाब दिया है. संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नफरत की राजनीति करने वालों को बंगाल की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : ममता की 'व्हील चेयर' ने बीजेपी के रथ को रोका, नंदीग्राम से जीते शुभेंदु

'यह मोदी और शाह के घमंड की हार'
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के तमाम सांसद, मंत्री वोट मांगते हुए बंगाल में घूम रहे थे. जिन्हें देश में कोरोना से लड़ने के लिए काम करना था, वो चुनाव में व्यस्त थे. उन्हें चिता की चिंता नहीं थी, चुनाव की चिंता थी. इन चुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो गया कि, अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details