आजमगढ़: सपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने पूर्व मंत्री अहमद हसन आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान अहमद हसन ने सपा और बसपा राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह तीनों दलों का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगा.
भाजपा की जालिम सरकार को उखाड़ फेंकेगा गठबंधन: अहमद हसन - यूपी चुनाव
सपा के पूर्व मंत्री अहमद हसन ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगा.
अहमद हसन
बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए सपा के पूर्व मंत्री ने कही ये बात-
- सपा के पूर्व मंत्री अहमद हसन ने मोदी पर साधा निशाना
- मोदी और योगी सरकार ने प्रदेश व देश की जनता को झूठे सपने दिखाए
- लोकसभा चुनाव में गठबंधन बीजेपी को देश की सत्ता से बेदखल करेगा
- जनता जालिम, संवेदनहीन और झूठे बोलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगा
- जयाप्रदा को लेकर आजम खान की विवादित टिप्पणी पर कहा- आजम खान हमारे बड़े नेता हैं
बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी हैं. ऐसे में सपा बसपा रालोद गठबंधन के लोग 2019 में आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव का चुनाव जीता कर संसद भवन भेजना चाहते हैं.
अहमद हसन, पूर्व मंत्री, आजमगढ़