उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भदोही: अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत - सड़क हादसे में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

सड़क हादसा में मौत
सड़क हादसा में मौत

By

Published : Nov 11, 2020, 4:00 PM IST

भदोही: जिले के कोतवाली क्षेत्र औराई अंतर्गत सहसेपुर उमापुर निवासी राजकुमार की पत्नी की मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल रोज की तरह टहलने के लिए मंगलवार को महिला पैदल ही अपने घर से निकली थी. इसी दौरान औराई-मिर्जापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल औराई व मिर्जापुर जिले के थाना चील्ह की पुलिस पहुंची.

मंगलवार की सुबह 5 बजे महिला मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर पहुंची थी कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में वाहन का पहिया महिला को रौंदते हुए निकल गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details