शाहजहांपुर:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. यहां सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. हालांकि इनमें से एक मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुका है. इस तरह से अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 बची है.
शाहजहांपुर: कोरोना मरीज की पत्नी भी मिली संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 19 - lockdown 4.0
यूपी के शाहजहांपुर जिले में सोमवार को एक और कोविड-19 संक्रमित मरीज मिली है. कोरोना संक्रमित इस महिला का पति मुंबई से लौटा था और दो दिन पहले वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
महिला में मिला कोरोना संक्रमण.
थाना तिलहर क्षेत्र के बिलहरी गांव में मुंबई से लौटा एक युवक दो दिन पूर्व कोविड-19 संक्रमित पाया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार के सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. सोमवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई. इन मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट में घोषित कर सील कर दिया गया है.