कुशीनगर: आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गयी.शव मिलनेके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी महिला के शव कीशिनाख्त नहीं हो सकी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव का काफी हिस्सा रेलवे ट्रैक के किनारे लगभग 100 मीटर तक बिखरा पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि सुबह में इस ट्रैक से गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से यह घटना घटित हुई है. शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था. इस कारण उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी.