उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुशीनगर: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - Accident or murder

कुशीनगर के पडरौना में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक महिला क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

पडरौना कोतवाली पुलिस

By

Published : Mar 19, 2019, 12:05 PM IST

कुशीनगर: आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गयी.शव मिलनेके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी महिला के शव कीशिनाख्त नहीं हो सकी.

रेलवे ट्रैक पर एक महिला क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव का काफी हिस्सा रेलवे ट्रैक के किनारे लगभग 100 मीटर तक बिखरा पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि सुबह में इस ट्रैक से गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से यह घटना घटित हुई है. शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था. इस कारण उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी.

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रैक के किनारे बिखरे शव के हिस्सों को समेट कर अगली कार्रवाई के लिए ले गए. आसपास के इलाके में खोजबीन करने के बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी. इस कारण ही इसे दुर्घटना ना मानकर लोग हत्या मान रहे हैं. लोगों का कहना था कि कहीं और महिला की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर रख दिया गया.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की शिनाख्त होने के बाद ही सही स्थिति का आंकलन हो पाएगा. विवेचना से ही ये साफ हो सकेगा कि ये महिला यहां तक कैसे पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details