लखनऊ: राजधानी में भले ही यातायात माह में कई अभियान चलाए गए हों, लेकिन फर्राटा भर रहे लोगों में इसका कोई भी खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा. वहीं टक्कर लगने से बाइक ट्रक के नीचे आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
लखनऊ: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर की वजह से बाइक सवार दूर जा गिरा और बाइक ट्रक के नीचे आ गयी. घटना में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टक्कर लगने से दूर जा गिरा बाइक सवार
मिली जानकारी के मुताबिक किसान पथ पर सुरेश नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल (यूपी32-सीवी3630) से जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक (यूपी32 जे1896) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी ट्रक के पहिए के नीचे उसकी मोटरसाइकिल आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
गोसाईगंज थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरेश उम्र 25 वर्ष पुत्र मंगल निवासी नूरपुर बेहटा थाना गोसाईगंज लखनऊ के निवासी हैं. वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. ग्राम चुरहिया किसान पथ के पास एक ट्रक ने सुरेश की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.