मऊ:जिले में मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि काफी दूर से देखा जा सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते को दोनों तरफ से बंद करा दिया. खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मऊ: ट्रक में लगी आग, अगला हिस्सा जल कर हुआ खाक - उत्तर प्रदेश समाचार
जिले के एसपी कार्यालय के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
धू-धूकर जलता ट्रक
जानें पूरा मामला:
- मंगलवार की सुबह एसपी कार्यालय के सामने खडे़े ट्रक में अचानक से आग लग गई.
- दमकल विभाग ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- ट्रक का अगला हिस्सा जल कर पूरी तरह से राख हो गया था.
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने पहुंच कर ट्रक का मुआयना किया.
- फिलहाल अभी ट्रक में आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है.