उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षक ने तैयार की आकर्षक चित्रों की सीरीज - uttar pradesh state fine arts academy

यूपी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्थित ललित कला संस्थान के शिक्षक ने चित्रों की एक आकर्षक श्रृंखला तैयार की है. शिक्षक दिलीप कुमार ने प्रकृति के दूषित होने और कोरोना के प्रकोप को लेकर कई पेंटिंग्स तैयार की है.

jhansi news
शिक्षक ने तैयार की चित्रों की सीरीज.

By

Published : Jun 9, 2020, 4:16 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्थित ललित कला संस्थान के एक शिक्षक ने लॉकडाउन के दौरान चित्रों की एक श्रृंखला तैयार की है. शिक्षक दिलीप कुमार ने खजुराहो के मंदिरों सहित कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता और प्रकृति से जुड़े विविध विषयों पर आकर्षक चित्र तैयार किए हैं. दिलीप अभी भी इस कड़ी में कई अन्य विषयों पर चित्र तैयार कर रहे हैं.

शिक्षक ने तैयार की चित्रों की सीरीज,

एक्रेलिक रंगों से बनाए गए आकर्षक चित्र

शिक्षक दिलीप कुमार ने अब तक बीस चित्र तैयार किए हैं. खजुराहो का लक्ष्मण मंदिर, विषकन्या, ब्लैक मून विद फ्लावर, त्रिनेत्र, पंचतत्व सहित अन्य विषयों पर केंद्रित चित्र तैयार किए गए हैं. अपने चित्रों को तैयार करने में दिलीप ने तैलीय और एक्रेलिक रंगों का उपयोग किया है. शिक्षक को उनकी चित्रकारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी का सम्मान भी मिल चुका है.


दिलीप कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके कई पेंटिंग्स रियलिस्टिक हैं, जिनमें खजुराहो के मंदिर और उनका सौंदर्य शामिल है. प्रकृति के दूषित होने और कोरोना के प्रकोप को लेकर कई पेंटिंग्स उन्होंने तैयार की है. घर के भीतर सुरक्षित दायरे में रहने का संदेश पेंटिंग्स के माध्यम से देने की कोशिश है. अभी तक 20 पेंटिंग्स तैयार हुई हैं और सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details