उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज : कंटेनर ने बस ड्राइवर को रौंदा, हादसे के समय कर रहा था ये - टायर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक कंटेनर ने रोडवेज बस के ड्राइवर को रौंद दिया. हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गयी. दुर्घटना के समय बस का ड्राइवर टायर की हवा चेक कर रहा था.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Nov 11, 2020, 3:30 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव के सामने एक ड्राइवर को अनियंत्रित कंटेनर ने रौंद दिया. मृतक ड्राइवर रोडवेज बस के पीछे के टायर की हवा चेक कर रहा था. इसी दौरान कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में घायल ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी. हादसे में बस में बैठी सवारियां बाल-बाल बच गईं. बताया जा रहा है कि बस सवारियों को आजमगढ़ से लेकर दिल्ली जा रही थी.

ये है पूरा मामला

बीते मंगलवार की देर रात एक रोडवेज बस करीब 30 यात्रियों को आजमगढ़ से लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के ड्राइवर आजमगढ़ जनपद के करोकलॉट घाट थाना क्षेत्र के चौकी बुजुर्ग निवासी आनंद राय (40 वर्ष) पुत्र राजेंद्र बहादुर थे. वे बस को रास्ते में रोककर पीछे के टायर की हवा चेक करने लगे. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी. इस दौरान बस ड्राइवर आनंद कंटेनर के नीचे आ गए. टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे में घायल हुए ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details