अलीगढ़:जिले के थाना गांधी पार्क इलाके में एक्सिस बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड से अचानक गोली चल गई, जिससे करीब खड़े मजदूर को गोली के छर्रे लग गये. मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल मजदूर को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलीगढ़ : सिक्योरिटी गार्ड की गोली से मजदूर घायल - सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. इससे पास खड़े एक व्यक्ति को गोली लग गई. घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस घटना के आरोपी गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं अचानक गोली चलने की घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया. लोगों ने गोली चलने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है इस व्यक्ति को कई जगह छर्रे लगे हैं.
आरोपी गार्ड सुरेन्द्र बीएस 2 सिक्योरिटी गार्ड से जुड़ा है. उसने बताया कि एटीएम में रुपये लोड किये जा रहे थे. उसी समय बंदूक में कारतूस भर रहे थे. अचानक फायर हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गार्ड द्वारा किस तरह गोली चली.