कन्नौज : जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी के सीने में दर्द उठा था और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना था जेल के सिपाही मृत अवस्था मे कैदी को अस्पताल लाये थे.
कन्नौज जिला जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कन्नौज
हत्या के आरोप में कन्नौज जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई. उसको सीने में अचानक दर्द हुआ था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
etv bharat
56 साल का गणेश हत्या के आरोप में नौ नवम्बर 2015 से जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. कारागार में तैनात सिपाही ने बताया कि गणेश के सीने दोपहर के समय अचानक से दर्द उठा था.
जिसके बाद एम्बुलेंस से उसको जिला अस्पताल लाये थे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक कैदी गणेश जिला औरया के थाना एरवाकटरा के गांव ईश्वपुर का रहने वाला था.