बरेली:जिले के दुनका इलाके में सूदखोर के आतंक से परेशान एक गरीब परिवार गांव से पलायन करने पर मजबूर है. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ चौकी में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है.
जगन्नाथपुर थाना मिलक रामपुर निवासी कुलदीप कौर ने 2017 में शाही थाना क्षेत्र के हल्दी कला गांव के साहूकार सियाराम से किस्तों में 30 हजार रुपये उधार लिए थे. पीड़ित का कहना है कि, उसने 2019 में ही अपनी जमीन पर लोन लेकर उधार की रकम के एवज में एक लाख चौदह हजार रुपये ब्याज सहित सूदखोर को वापस कर दिए थे. लेकिन बावजूद इसके उसे और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है
30 हजार के एवज में चुकाए एक लाख चौदह हजार
पीड़ित कुलदीप कौर का कहना है कि 30 हजार के एवज में एक लाख चौदह हजार चुकाने के बाद भी सूदखोर एक लाख 88 हजार रुपये बकाया बता रहा है. हालांकि जनवरी 2020 में दुनका पुलिस चौकी पर हुई पंचायत के दौरान पीड़ित पर किसी प्रकार से उधारी की रकम बकाया नहीं निकली थी, लेकिन दो दिन पूर्व सूदखोर सियाराम अपने साथी गुर्गे के साथ पीड़ित के घर आ धमका और तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी देकर 25 हजार रुपये का इंतजाम करने को कहा. फिलहाल परेशान पीड़ित परिवार ने दुनका पुलिस चौकी पर आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी है.
चौकी इंचार्ज दुनका प्रदीप कुमार राघव ने बताया मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.