कन्नौजः जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के हुसैपुर गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप का टायर फट गया. जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में 6 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. जबकि, चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. पिकअप प्रवासी मजदूरों को लेकर चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर चंडीगढ़ से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक पिकअप कुशीनगर जा रही थी. जैसे ही पिकअप सौरिख थाना क्षेत्र के हुसैपुर गांव के सामने किलोमीटर संख्या-154 के सामने पहुंची. तभी अचानक पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. पिकअप के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया.