लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत मिर्माणाधीन मकान की छत ढहने से पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है.
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक की मौत - निर्माणाधीन मकान की छत गिरी
राजधानी लखनऊ स्थित ठाकुरगंज थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. इस हादसे में पति-पत्नी घायल हो गये, जहां इलाज के दौरान घायल पति की मौत हो गई.
हादसे में मकान मालिक की मौत
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालगांज के एकता नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मिर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गयी. मकान मालिक शशांक श्रीवास्तव और उनकी पत्नी तृप्ति हादसे का शिकार हो गए. घायल अवस्था में दोनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इलाज के दौरान पति शशांक की मौत हो गई.
काम कर रहे मजदूर ने बताया
निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल में कार्य चल रहा था. अचानक छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें दोनों लोग दब गए.