उन्नाव:मामलाबांगरमऊ क्षेत्र के गांव अलौलापुर का है. जहां 30 वर्षीया विवाहिता फूलमती का शव परिजनों को घर के बरामदे में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला. विवाहिता का शव मिलने से ग्रामीणों और परिजनों में हंडकंप मच गया.
उन्नाव : पड़ोस की महिला के साथ हुआ था झगड़ा, परेशान विवाहिता ने कर ली आत्महत्या - विवाहिता ने की आत्महत्या खबर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक विवाहिता ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही गांव वालों से जानकारी लेकर जांच मेंं जुट गई है.
![उन्नाव : पड़ोस की महिला के साथ हुआ था झगड़ा, परेशान विवाहिता ने कर ली आत्महत्या unnao suicide news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:07-up-unnao-bangarmau-03-29-may-2020-devendra-29052020223416-2905f-03693-81.jpg)
marride women suicide news
वहींं ग्रामीणों का कहाना है कि उसकी पड़ोस की किसी महिला के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद उसने पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन फिर यह घटना हो गई. मृतका के दो बेटे और दो बेटियां है. मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.