झांसी:थाना रक्सा क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार दी गई. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
- थाना रक्सा के गेवरा गांव का है मामला.
- 45 वर्षीय मोहर सिंह अपने घर में सो रहा था.
- रात दो बजे गांव का चंदन अपने साथियों के साख उसके घर आ धमका और आते ही उसने मोहर सिंह को गोली मार दी.
- गोली की आवाज सुनकर मोहर सिंह के परिजन जाग गए.
- हमलावरों ने हथियारों के बल पर परिजनों को धमकाया और मौके से फरार हो गए.
- परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.