उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी: घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज - झांसी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बुधवार को जनपद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सबूतों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी ओपी सिंह.

By

Published : May 16, 2019, 9:12 AM IST

झांसी:थाना रक्सा क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार दी गई. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

झांसी में शख्स की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरी घटना:
  • थाना रक्सा के गेवरा गांव का है मामला.
  • 45 वर्षीय मोहर सिंह अपने घर में सो रहा था.
  • रात दो बजे गांव का चंदन अपने साथियों के साख उसके घर आ धमका और आते ही उसने मोहर सिंह को गोली मार दी.
  • गोली की आवाज सुनकर मोहर सिंह के परिजन जाग गए.
  • हमलावरों ने हथियारों के बल पर परिजनों को धमकाया और मौके से फरार हो गए.
  • परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहरसिंह नाम के व्यक्ति की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जमीन को लेकर चल रही रंजिश हत्या की वजह है. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details