उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली में रोजेदार को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने लगाया जाम - ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने एक रोजेदार को कुचल दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

सड़क दुर्घटना में रोजेदार की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम.

By

Published : Jun 2, 2019, 10:52 AM IST

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर-सकलडीहा मार्ग स्थित गुरेरा गांव में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक रोजेदार को कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मामले की सूचना मिलने ही एसडीएम, तहसीलदार समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

सड़क दुर्घटना में रोजेदार की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम.

क्या है पूरी घटना

  • बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव निवासी मोहम्मद जान सुबह सहरी के वक्त घर से निकले थे.
  • सैदपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया.
  • ट्रक मोहम्मद जान को कुचलते हुए स्कूल की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए स्कूल परिसर में जा घुसा.
  • ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद दूसरी बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी.
  • घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
  • इसके बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सैदपुर-सकलडीहा मार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील मृतक के परिवार वालों को समझाने में जुटे रहे.
  • मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. काफी कोशिश के बाद ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए.

सुबह सहरी के लिए निकले मोहम्मद जान को एक ट्रक ने कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

-शान मोहम्मद, स्थानीय ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details