उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलन्दशहर: पर्यावरण संरक्षण के लिए तहसील दिवस में शुरू की गई अनूठी पहल - तहसील दिवस में फरियादियों को दिए गए पौधे

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा में एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. 7 लाख से भी अधिक पौधे पूरे तहसील क्षेत्र में लगाने की योजना है.

समाधान दिवस पर उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

By

Published : Jul 2, 2019, 11:46 PM IST

बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अनोखी पहल शुरुआत की गई. समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में आए सभी फरियादियों को उपहार स्वरूप पौधे देकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया.

समाधान दिवस पर उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

तहसील दिवस में फरियादियों को उपहार स्वरूप दिए गए पौधे

  • जिले के खुर्जा में तहसील दिवस में आए सभी फरियादियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करने के अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
  • एसडीएम व सीओ खुर्जा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को पौधे देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
  • अधिकारियों द्वारा शुरुआत की गई इस पहल की जिले भर में चर्चा हो रही है.

.

46 प्रकार की प्रजाति7 लाख वृक्ष लगाने की है योजना

  • तहसील क्षेत्र में 7 लाख से भी अधिक पेड़ लगाने की योजना है.
  • आगामी तहसील दिवस में प्रशासन ने 3 लाख 61 हजार पौधों को नि:शुल्क वितरित करनें की तैयारी है.
  • प्रमुख रुप से अशोक, जूली, अमरुद, पापड़ी, मलोदा, कनेर, शहजन, पीपल, सीरस, जामुन, नीम, आम, नीबू और अनार सहित करीब 46 प्रजाति के पौधे शामिल हैं.

सभी को वृक्षों के पोषण की जिम्मेंदारी बखूबी निभानी होगी. समय-समय पर दिए गए पौधे की जाँच भी की जायेगी. इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से भी निपटा जा सकेगा.
राघवेंद्र मिश्रा,सीओ खुर्जा

सभी जागरूक बनें और बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाएं, तहसील के हर विभाग द्वारा पौधे वितरण की योजना है. व 151 के तहत जिन लोगों को जमानत दी जाती है. वह लोग तहसील में उनके कोर्ट में आएंगे तो हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे भी दिए जाएंगे ताकिवृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
सदानन्द गुप्ता, एसडीएम खुर्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details