उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: लापता लड़की को ढूंढने में नाकाम पुलिस, पोस्टर चिपका कर परिजनों ने मांगी मदद

पिछले एक हफ्ते से घर से लापता लड़की की तलाश में उसके मजबूर परिजन सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है. जिसके चलते अब परिजन पोस्टर की मदद से अपनी बेटी को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

लापता मुस्कान

By

Published : Apr 13, 2019, 9:32 PM IST

लखनऊ: आशियाना थाना के अंतर्गत 18 साल की लड़की पिछले 7 दिनों से घर से लापता हैं. मामले में एफआईआर लिखने के बावजूद भी पुलिस अभी तक लड़की को ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है. जिसके चलते गुमशुदा की मां और बहन सड़कों पर जगह-जगह पोस्टर लगाकर लड़की को ढूंढने में लोगों से मदद मांग रहे हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता रितेश यादव.

घर से अचानक गायब हुई थी मुस्कान-

  • 7 अप्रैल को घर से गायब हुई थी मुस्कान.
  • परिजनों ने ढूंढने वालों को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की.
  • अपनी बड़ी बहन पूनम के साथ उसके ससुराल में रहती थी.
  • एक लड़के से फोन पर होती रहती थी बातचीत.
  • लापता होने से पहले काफी डरी और सहमी रहती थी.
  • FIR दर्ज होने के बाद भी ढूंढने में नाकाम पुलिस.
  • लड़की की मां और बहन पोस्टर लगाकर लोगों से उसे ढूंढने की मदद मांग रहे हैं.

यह है पूरा मामला-
मुस्कान घर में काफी डरी और सहमी रहती थी. उससे कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कभी खुलकर बात नहीं की. सात अप्रैल को जब बाजार से सामान लेकर घर लौटी तो मुस्कान घर पर नहीं थी. काफी देर इंतजार करने के बाद पुलिस से संपर्क किया गया लेकिन अब तक पुलिस भी उसे ढूंढने में नाकाम रही है. इसलिए अब पोस्टर लगाकर लोगों से मदद मांग रहे हैं. ढूंढने वाले को 25 हजार इनाम भी देंगे.
पूनम, मुस्कान की बड़ी बहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details