उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी को भेंट करने के लिए कोलकाता से मंगाए गए 11 हजार कमल के फूल

जौनपुर में छठे चरण में चुनाव संपन्न होने हैं. प्रचार के लिए केवल 48 घंटे शेष बचे हैं. वहीं आज पीएम मोदी वोटरों को रिझाने जनपद पहुंच रहे हैं, जिसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी की है.

etv bharat

By

Published : May 9, 2019, 11:01 AM IST

जौनपुर: जनपद की दोनों लोकसभा सीटों के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं. इस जनसभा के लिए बीजेपी की जिला इकाई ने विशेष तैयारी की है. प्रधानमंत्री के लिए विशेष तौर पर कोलकाता से 11 हजार कमल के फूल मंगाए गए हैं. वहीं जौनपुर के दोनों बीजेपी प्रत्याशियों कमल के फूल का गुलदस्ता भी प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए केवल 48 घंटे ही शेष बचे हैं.

  • वहीं आज बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी जनसभा कुद्दुपुर गांव के मैदान में आयोजित हो रही है. इस जनसभा के लिए बीजेपी की तरफ से विशेष तैयारी की गई है.
  • यहां प्रधानमंत्री को कमल के फूल का गुलदस्ता दिया जाएगा.
  • बीजेपी पदाधिकारी प्रधानमंत्री का 101 किलो की फूलों की माला से विशेष स्वागत भी करेंगे.
  • वहीं हर बूथ प्रभारी के हाथ में एक-एक कमल का फूल भी दिया जाएगा.
  • इन कमल फूल के जरिए ही जिले के हर बूथ पर कमल खिलाने की कोशिश होगी.

जौनपुर में फूलों के बड़े व्यापारी एवं अपना दल के प्रदेश सचिव पप्पू माली ने ईटीवी भारत को बताया कि कोलकाता से 11000 कमल के फूल मंगाए गए हैं. यह कमल के फूल सभी बूथ प्रभारियों के हाथों में सौंपी जाएंगे. जिससे कि हर बूथ पर कमल का फूल खिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details