उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: BSA ने किया प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण, 9 सहायक अध्यापक निलंबित - Basic Education Officer Sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्राथमिक स्कूलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्कूल बंद मिले तो कई स्कूलों में शिक्षक नहीं मिले. ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 9 टीचर्स को निलंबित कर दिया.

बीएसए ने किया निरीक्षण.
बीएसए ने किया निरीक्षण.

By

Published : Oct 12, 2020, 1:28 AM IST

सोनभद्र:शासन-प्रशासन की लगातार सख्ती के बावजूद भी प्राथमिक स्कूलों में लगातार शिक्षकों द्वारा लापरवाही की जा रही है. शिक्षकों के स्कूल न आने की शिकायत पर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो 7 शिक्षक और 5 अनुदेशक और 4 शिक्षामित्र स्कूलों में अनुपस्थित मिले. जिनका तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया. वहीं कुछ स्कूलों में ताला लगा हुआ मिला. ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 9 अध्यापकों को निलंबित कर दिया.

जारी विज्ञप्ति.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने म्योरपुर ब्लॉक के बेल्हत्थी और कुलडोमरी ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों से 7 सेक्टर 5 अनुदेशक और 4 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले. जिनका बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने वेतन रोक दिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, स्कूलों में मिशन प्रेरणा और कायाकल्प कार्यक्रम चल रहा है. इसके बावजूद भी बेनादह, पाटी, बियहवा प्राथमिक स्कूल बंद पाए गए. ऐसे में घोर लापरवाही करने वाले 9 अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प मच गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करके संदेश दिया है कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति विभाग अब बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details