उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आंधी से बचने के लिए घर भाग रहा था मासूम, सेफ्टी टैंक में गिरकर मौत - हरदोई समाचार

हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली इलाके में तेज आंधी के चलते एक 8 वर्षीय मासूम की जान चली गई. दरअसल मासूम आंधी के दौरान भागते समय सेफ्टी टैंक में गिर गया.

निर्माणधीन सेफ्टी टैंक में डूबकर बच्चे की मौत.

By

Published : Jul 3, 2019, 2:25 PM IST

हरदोई: जनपद में लापरवाही के चलते एक 8 वर्षीय बच्चे की सेफ्टी टैंक में डूबकर मौत हो गई. अचानक आई तेज आंधी से बचने के लिए भागते वक्त वह निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में गिर गया था. बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में डूबने से बच्चे की मौत.

क्या है पूरा मामला

  • शाहाबाद के मोहल्ला सुलेमानी निवासी उमेश शर्मा का 8 वर्षीय बेटा पीयूष घर के पास खेल रहा था.
  • अचानक तेज बारिश और आंधी आ गई, जिससे बच्चों में भगदड़ मच गई.
  • इसी भगदड़ में बच्चे का पैर फिसल गया और वह सेफ्टी टैंक में जा गिरा.
  • साथ के बच्चों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
  • काफी देर तक पीयूष के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
  • परिवार के सभी सदस्य ढूंढते हुए उस सेफ्टी टैंक के पास जा पहुंचे तो टैंक में पीयूष दिखा.
  • आनन-फानन में उसे टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details