उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में 8 गिरफ्तार - आजमगढ़ में धर्म परिवर्तन

जिले के तहबतपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने और पानी पिला कर उनके रोग दूर करने का अंधविश्वास फैलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों पर अंधविश्वास फैलाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण

By

Published : Jul 5, 2019, 7:24 AM IST

आजमगढ़: तहबतपुर थाना के नाथापुर गांव के रहने वाले हरखिल यादव पर ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है. हरखिल यादव स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था. इसकी शिकायत गांव के रहने वाले देवीदयाल यादव ने पुलिस से की. जानकारी होने पर हरखिल यादव पक्ष के लोग देवीदयाल यादव से मारपीट करने लगे. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण

क्या है मामला

  • आरोपी हरखिल यादव ने कुछ दिन पहले ईसाई धर्म अपना लिया था.
  • पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को पानी पिला कर उनके रोग दूर करने का अंधविश्वास फैला रहा था.
  • एसपी ने बताया की वहां मौजूद महिलाओं ने शिकायत करने वाले व्यक्ति पर पथराव भी किया.
  • आरोपी हरखिल यादव गांव में ही मिठाई की दुकान चलाता है.

पुलिस को सूचना मिली कि तहबतपुर थाना क्षेत्र के नाथापुर गांव में अंधविश्वास की आड़ में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है. पुलसि ने अंधविस्वास फैलाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण


ABOUT THE AUTHOR

...view details