उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली : बैंक के बाहर रेलकर्मी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, देखें वीडियो - state bank

चंदौली में लूट का मामला समाने आया है. यहां बैंक से पैसे निकलकर युवक घर की तरफ जा रहा था. तभी अचानक बाइक सवार लूटेरों ने उनके पैसे छीन लिए.

दिनदहाड़े लूट

By

Published : Feb 28, 2019, 11:27 PM IST

चंदौली : जनपद में पुलिस को चुनौती देते हुए लूटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. स्टेट बैंक के बाहर रेलकर्मी से 8 लाख की लूट की घटना के बाद शातिर लूटेरे फरार हो गए, जबकि लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बैंक के बाहर दिनदहाड़े लूट.


दरअसल, पूरा मामला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक का है. यहां मुगलसराय में कार्यरत रेलकर्मी ने जमीन खरीदने के लिए 9 लाख रुपये का लोन लिया था. जिसे बैंक से निकालकर वो अपने वाहन की तरफ जा रहा था. तभी अचानक बाइक पर सवार दो लूटेरों ने झपट्टा मारते हुए रुपये से भरे बैग को छीन लिया और लूटेरे मुगलसराय की तरफ भाग गए.

वहीं सीसीटीवी में भी घटना के बाद बदमाश और उसके पीछे पीड़ित शिवशंकर के भागने की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में पहुंची कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details