मथुराः जिले में एक बार फिर से जिला कारागार के 75 नए बंदी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार को भी 80 बंदी संक्रमित पाए गए थे. लगातार भारी संख्या में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के संक्रमित पाए जाने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित बंदियों को जिला कारागार में ही अलग यूनिट बनाकर उन्हें आइसोलेट किया है. वहीं चिकित्सकों की टीम संक्रमित बंदियों पर निगाह बनाए हुए हैं.
नोडल अधिकारी ने जानकारी दी