लखनऊ: भारत स्काउट एंड गाइड का 70वां स्थापना दिवस राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, जय नारायण पीजी कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ,एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के स्काउट एंड गाइड और रोवर रेंजर ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
लखनऊ: भारत स्काउट गाइड का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया - भारत स्काउट एंड गाइड
राजधानी लखनऊ में भारत स्काउट एंड गाइड का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई.
स्थापना दिवस समारोह
इस अवसर पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान बच्चों और यूनिट लीडर ने मिलकर प्रांगण की बृहद सफाई में अपना योगदान दिया. साथ ही रैली में वर्दीधारी स्काउट गाइड ने पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया. इसके बाद स्काउट गाइड की मिशन शक्ति से संबंधित एक पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.