सुलतानपुर: 353 कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ मतदान - लोकसभा चुनाव 2019
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है. वहीं सुलतानपुर में कैमरों की निगरानी में मतदान किया जा रहा है. इस दौरान सुलतानपुर के 17 लाख 72 हजार 251 वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
सुलतानपुर में मतदान
सुलतानपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 2118 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसकी निगरानी के लिए 353 कैमरे लगाए गए हैं. इसमें वेब कैमरे और वेब कास्टिंग दोनों श्रेणी की निगरानी शामिल हैं. वहीं इस दौरान पांच विधानसभाओं में 73 थर्ड जेंडर भी पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
- सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 38 के अंतर्गत 9.26 लाख पुरुष मतदाता हैं.
- महिला मतदाताओं की संख्या 845973 दर्ज की गई है.
- जिले भर में 2118 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 9348 कर्मचारी लगाए गए हैं.
- 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 152 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 143 माइक्रो ऑब्जर्वर , वेब कैमरा 143 और 210 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं.
- मतदान के समय प्रत्येक गतिविधि पर इन कैमरों से नजर रखी जाएगी.
- जिले में 25 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं.