लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने हर वर्ष होने वाले आर्ट, कल्चरल, टेक्निकल, लिटरेचर और मैनेजमेंट फेस्ट को अब ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है. एकेटीयू की विद्या परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया है.
एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्वविद्यालय की 61वीं विद्या परिषद का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें विश्वविद्यालय की ओर से हर साल आयोजित होने वाले विभिन्न फेस्टिवल को ई-फेस्ट के तौर पर मनाने का फैसला प्रमुख है. बैठक में यह भी तय किया गया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों में की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क शुरू किया जाएगा.
विद्यार्थियों पर कार्रवाई का लिया गया फैसला
इसके जरिए सभी संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे उनकी राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता सिद्ध हो सके. विद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी फैसला किया गया है. यह भी तय किया गया है कि ऐसा करने वाले विद्यार्थी को 15 दिनों के लिए मानवीय मूल्यों का कोर्स अनिवार्य रूप से कराया जाएगा. साथ ही गर्मी और शीतकाल के अवकाश के समय एक माह ग्रामीण अंचल में जाकर सकारात्मक सामाजिक कार्यों में सहयोग करना होगा.