लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट में 530 करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए बैंकों से कर्ज लेने में कागजी कार्रवाई में संशोधन किया गया है. योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना में बैंकों के माध्यम से 12 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था. उसमें एक हजार करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक से मंजूर था, लेकिन दोनों बैंकों का मर्जर होने की वजह से कागजी प्रक्रिया में संशोधन की मंजूरी दी है. इसके अलावा कॉरपोरेशन बैंक से एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज मिला है.