उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत, कई यात्री घायल - agra police

यात्रियों से भरी एक बस और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शमसाबाद थाना क्षेत्र में बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत.

By

Published : Jun 15, 2019, 10:50 PM IST

आगरा: थाना शमसाबाद क्षेत्र के इरादत नगर मार्ग स्थित लुहारी के पास बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के साथ हिरासत में ले लिया गया है.

सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन घायल.

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार शाम एक प्राइवेट बस जयपुर से बिहार जा रही थी.
  • थाना शमसाबाद क्षेत्र के इरादत नगर मार्ग स्थित लुहारी के पास बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई.
  • बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए .
  • राहगीरों ने थाना शमसाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी .
  • सूचना पर थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया.

बस में सवार यात्री राजेश निवासी शिवहरि बिहार, मनोज कुमार, भरत लाल निवासी महुआ बिहार, गुलाब साहनी, सामरी निवासी मोहम्मद पुर बिहार, आस मोहम्मद निवासी- सीतामढ़ी बिहार घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के साथ हिरासत में लिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-अरविंद सिंह, थानाध्यक्ष शमसाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details