बस्ती:रविवार को पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 6 शव अलग-अलग जगहों पर बरामद हुए. वहीं शवों की शिनाख्त न हो पाने से मौत की वजह पता करना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बस्ती में मिले 6 शव, पुलिस के लिये बने पहेली - बस्ती में अपराध
रविवार को जिले में अलग-अलग जगह 6 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस इस पहेली को सुलझाने में जुट गई है. वहीं इन लाशों की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
बस्ती में मिले शव
क्या है पूरा मामला-
- गौर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 2 युवकों के शव मिले.
- वहीं कुछ देर बाद मुंडेरवा थाने के पास सड़क किनारे मिले एक शव ने सबको चौंका दिया.
- कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में कूड़े के ढेर में अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
- नगर थाना एरिया में नेशनल हाईवे के किनारे एक अज्ञात शव मिला.
- वहीं छठा शव तलवारी थाना क्षेत्र में एक तालाब से बरामद हुआ.
- पुलिस इन शवों की पहचान करने में जुटी हुई है.
- मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर भी जांच की जा रही है.
एसपी पंकज कुमार ने बताया ने कि अलग-अलग 6 शव बरामद हुए हैं. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शवों का लगातार मिलने से यह साफ है कि अपराधियों के लिए बस्ती जिला सेफ जोन बन गया है.