अयोध्या:रामनगरी में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. अयोध्या में मंगलवार को एक साथ 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अवध विश्वविद्यालय सूचना विभाग के वैज्ञानिक भी शामिल हैं. गत रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में इस वैज्ञानिक की ड्यूटी लगाई गई थी. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
यहां मिले संक्रमित
अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. अब तक कुल 1620 कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा चुके हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 555 है. 10 अगस्त को देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में विश्वविद्यालय की सूचना विभाग के वैज्ञानिक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई. इसके अलावा अयोध्या के कोतवाली नगर, सैदपुर, मवई के मानापुर, पूरा बाजार, भीखी का पुरवा में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि नगर निगम की लालबाग में 4, मुकेरी टोला में 3, निराला नगर में 3 और नाका बाईपास पर 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.