बाराबंकी: जिले में टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार ट्रक से एक महिला को टक्कर लग गई. इस दौरान जोरदार टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया . जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाराबंकी: ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत - barabanki news
जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग महिला करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरी.
तेज रफ्तार ट्रक ने एक वृद्ध महिला को टक्कर मार दी
जानें कैसे हुई घटना:
- बारिन बाग के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ललित राम गुप्ता की पत्नी रामरति रविवार सुबह घर से टहलने के लिए निकली थीं.
- घर की ओर वापसी करते समय पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रामरति को जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से रामरति उछलकर काफी दूर गिरीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.