उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

देवी मां के दर्शन के लिए जा रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या - jalaun latest news

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सर्विलांस और एसओजी टीम भी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

etv bharat
धारदार हथियार से हत्या.

By

Published : Nov 16, 2020, 2:35 PM IST

जालौन:कैलिया थाना क्षेत्र में बाईपास पर सोमवार को 50 वर्षीय व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सर्विलांस और एसओजी टीम भी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास की है. बताया जा रहा है कि रेंडर थाना के क्योलारी गांव के रहने वाले देव सिंह देवी मां के दर्शन के लिए रतनगढ़ जा रहे थे. तभी रास्ते में बाईपास के पास उनकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

परिजनों ने लगाए ये आरोप

परिजनों ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग लोग किसी मामले में उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. उक्त मामले को लेकर उसे बार-बार समझौता करने के लिए धमकियां दे रहे थे. साथ ही किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला भी सामने आया था. इस घटना में एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन उस संबंध में कोई आधिकारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था.

मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. खून अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

राहुल पांडे, सीओ, जालौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details