जालौन:कैलिया थाना क्षेत्र में बाईपास पर सोमवार को 50 वर्षीय व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सर्विलांस और एसओजी टीम भी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास की है. बताया जा रहा है कि रेंडर थाना के क्योलारी गांव के रहने वाले देव सिंह देवी मां के दर्शन के लिए रतनगढ़ जा रहे थे. तभी रास्ते में बाईपास के पास उनकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने लगाए ये आरोप