उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: परिवहन अधिकारियों का फेरबदल जारी, 49 एआरटीओ के बाद 5 आरटीओ का हुआ ट्रांसफर - आरटीओ का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने शुक्रवार को 5 आरटीओ का ट्रांसफर कर दिया. बता दें कि इससे पहले 49 एआरटीओ का तबादला किया गया था. परिवहन विभाग ने 3 एआरटीओ का प्रमोशन कर उन्हें आरटीओ के पद पर तैनात किया है.

परिवहन विभाग ने 5 आरटीओ का ट्रांसफर कर दिया.

By

Published : Jun 29, 2019, 8:00 AM IST

लखनऊ:यूपी में गुरुवार को 49 एआरटीओ के तबादले के बाद परिवहन विभाग ने शुक्रवार को 5 आरटीओ का भी ट्रांसफर कर दिया. इसमें लखनऊ में तैनात आरटीओ अशोक कुमार सिंह का भी नाम शामिल है. वाराणसी में आरटीओ के पद पर तैनात रहे रामफेर द्विवेदी को लखनऊ का नया आरटीओ बनाया गया है. वहीं लखनऊ के आरटीओ रहे अशोक कुमार सिंह का ट्रांसफर आगरा कर दिया गया है.

परिवहन विभाग ने 5 आरटीओ का ट्रांसफर कर दिया.

इनका हुआ ट्रांसफर
जिले पर 3 साल और मंडल स्तर पर 7 साल तक जमे रहने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. इसमें प्रदेश के 5 आरटीओ बदले गए. लखनऊ के अलावा हरिशंकर सिंह को बांदा से हटाकर आरटीओ वाराणसी बनाया गया है तो राजेंद्र विश्वकर्मा को बस्ती से मिर्जापुर भेजा गया है. प्रयागराज में आरटीओ रहे सगीर अहमद को बस्ती आरटीओ बनाया गया है, वीरेंद्र कुमार सिंह को आगरा से हटाकर प्रयागराज का आरटीओ बना दिया गया है.

इनका हुआ प्रमोशन
परिवहन विभाग ने 3 एआरटीओ का प्रमोशन कर उन्हें आरटीओ के पद पर तैनात किया है. हमीरपुर में एआरटीओ रहे रामवृक्ष सोनकर को आजमगढ़ का आरटीओ बना दिया गया है. वहीं आगरा एआरटीओ रहे प्रमोद कुमार सिंह को बांदा का आरटीओ बनाया गया है. इसके अलावा एआरटीओ फरीदुद्दीन को प्रमोशन देकर बलरामपुर का आरटीओ बना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details