अंबेडकरनगर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या 55 पहुंच गयी है, जबकि अब तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से आम नागरिकों में दहशत है. इससे प्रशासन भी परेशान है. जिले में प्रवासी कामगारों के आगमन के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
खास बात यह है कि अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे सभी प्रवासी हैं. जिले में गुरुवार को 5 नए मरीज पाए गए और कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. ये सभी भियांव, जलालपुर और कटेहरी में पाए गए हैं. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, वहां आस-पास के लोगों में भय व्याप्त है.
सीएमओ अशोक कुमार ने जिले में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इनके क्षेत्रों को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार