उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत - up news

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर जांच-पड़ताल कर रही है.

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By

Published : Mar 9, 2019, 2:54 PM IST

मुज़फ्फरनगर:जिले केथाना रतनपुरी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक गाड़ी सवार लोग मेरठ के सरधना से शादी समारोह से वापस सहारनपुर लौट रहे थे.

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी एक परिवार मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव खेड़ा में एक विवाह समारोह में गए थे. शुक्रवार देर रात गाड़ी से ये परिवार वापस सहारनपुर लौट रहा था. इनकी गाड़ी जब मुज़फ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में सठेड़ी नहर पुलिया के पास पहुंची तब वहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में बुलेरो पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कीगाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत


इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे की सूचना पर मरने वाले लोगों के घर में कोहराम मच गया. सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है.पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details