हरदोई: जिले में चाचा और भतीजे की लड़ाई में 5 दिन की नवजात बालिका के सिर में लाठी लगने से मौत हो गई. बच्ची के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा से उसकी कहासुनी हो गई थी. कहासुनी में चाचा के परिवार के लोगों ने उस पर लाठियों से हमला बोल दिया. उसी दौरान उसकी पत्नी भी उसे बचाने बीच में पहुंच गई. पत्नी की गोद में 5 दिन की नवजात भी थी, जिसके सिर पर लाठी लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
चाचा और भतीजे की लड़ाई में 5 दिन की बच्ची की लाठी लगने से मौत हरदोई जिले में मासूम बालिका की मौत का यह मामला थाना पचदेवरा इलाके के सकरौली गांव का है. जहां नीरज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में रहता है. वहीं पड़ोस में उसके चाचा लेखपाल और रामविलास भी रहते हैं. दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. तब गांव वालों ने मामला सुलझा दिया था.
नीरज का आरोप है कि उसी मामले को लेकर उसके चाचा लेखपाल ने उसे बुलाया और कहासुनी होने पर चाचा और उसके परिवार के लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. लाठी-डंडों की पिटाई देखकर उसकी पत्नी 5 दिन की नवजात को गोद में लेकर बीच-बचाव करने पहुंच गई. तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा. इसी दौरान आरोपियों की लाठी उसकी नवजात के सिर पर लग गई. जिससे सिर में गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई. 5 दिन की नवजात की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें-फांसी का तख्त पलटने वाले हरदोई बाबा का चौकाने वाला है इतिहास, असल मंदिर से लोग आज भी हैं अनजान
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना पचदेवरा इलाके में सकरौली गांव में 5 दिन की बालिका की मौत की सूचना मिली है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी कहासुनी हो गई थी. इस दौरान आरोपियों से मारपीट के चलते बालिका के चोट लगने से उसकी मौत हुई है. इस मामले में मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.