पीलीभीत: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जपनद में पिछले 24 घंटे में 426 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इन कोरोना संक्रमितों में जिले के डिप्टी सीएमओ और सीएमओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी शामिल हैं.
यह भी पढे़ं:कोरोना संक्रमितों के बदले शव, अस्पताल के बाहर दो पक्षों का हंगामा
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा
जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिशें कर रहा है, बावूजद इसके जनपद में इस महामराी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 24 घंटे में 426 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें जिले के डिप्टी सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी भी शामिल हैं.
कोरोना मरीजों की लिस्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर थी, उनको इलाज के लिए एल-2 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.