उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रक्तदान कर 40 युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

झांसी में 40 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने रक्तदान  करने के फायदे भी बताए और यह भी बताया कि बुंदेलखंड में रक्तदान को लेकर आज भी डर की भावना है.

रक्तदान कर युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 26, 2019, 3:28 PM IST

झांसी :पुलवामा आतंकी हमले में शहीद भारतीय सैनिकों को देश का हर नागरिक अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है. झांसी के 40 युवाओं ने भी रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुए रक्तदान शिविर में विंग्स के युवा सदस्यों ने रक्तदान किया.

रक्तदान कर युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि


समाज सेविका अनुराधा शर्मा ने लोगों से रक्तदान की अपील की. इसी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने रक्तदान के फायदे बताए. वहां मौजूद वक्ताओं ने यह भी बताया कि बुंदेलखंड में रक्तदान को लेकर आज भी डर की भावना है. अनेकों कुरीतियों से घिरा हुआ है. जिसकी वजह से लोग रक्तदान नहीं करते हैं. सभी जानते हैं कि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है.


विंग्स की सदस्य शैफाली गोस्वामी ने बताया कि हमारी टीम में 30 सदस्य है. जब भी कोई ब्लड की रिक्वायरमेंट होती है तो हम सभी मिलकर अरेंज करते हैं. आज यहां विंग्स के शिविर में कई लोगों ने आकर रक्तदान किया. इसी दौरान पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास, प्रदीप, प्रबंधक दानिश नायाब, तहसीलदार बलराम, शैफाली गोस्वामी भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details