लखनऊ. दिवाली त्योहार के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाके में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं. लखनऊ ग्रामीण के इटौंजा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने एक देशी शराब की दुकान का शटर तोड़कर 40 पेटी शराब चोरी कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने इटौंजा थाना क्षेत्र में रायपुर राजा स्थित देशी शराब की दुकान का शटर तोड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने 40 पेटी शराब पार कर दी. सुबह ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान का शटर खुला देखा तो दुकान मालिक को घटना की सूचना दी. जानकारी होते ही शराब दुकान के मालिक शिवपुरी ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान में शराब की पेटियों का मिलान कराया. इस दौरान शराब से भरी 40 पेटियां गायब मिलीं. इसके बाद दुकानदार संतोष कुमार ने इटौंजा थाने पर घटना की सूचना दी और एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी.